कहीं कोई षड्यंत्र पल रहा है
हवाओं मे
समय के खिलाफ ,
नाउम्मीदी यहाँ घात लगाए बैठी है
दर्द मौकापरस्ती को ,
हर हाथ मे खंजर है
हर नज़र मे लावा
दिल तो यूं भी जला बैठा है ,
गुटबाजी पुरजोर है
असंतुष्टों -अतृप्तों की
आजमाइश भी ---- इंतेहा तक
रफ्तार धीमी है पर ,
कसौटी पर कसे जाने को
हर दांव नियोजित है -----
हर वार भी दृढ़ और सुनिश्चित
फिर भी व्यर्थ ...... न जाने कैसे ,
परंतु समय ------- सावधान
परीक्षाओं का दौर अब भी जारी है अनंतकाल तक के लिए !!
हवाओं मे
समय के खिलाफ ,
नाउम्मीदी यहाँ घात लगाए बैठी है
दर्द मौकापरस्ती को ,
हर हाथ मे खंजर है
हर नज़र मे लावा
दिल तो यूं भी जला बैठा है ,
गुटबाजी पुरजोर है
असंतुष्टों -अतृप्तों की
आजमाइश भी ---- इंतेहा तक
रफ्तार धीमी है पर ,
कसौटी पर कसे जाने को
हर दांव नियोजित है -----
हर वार भी दृढ़ और सुनिश्चित
फिर भी व्यर्थ ...... न जाने कैसे ,
परंतु समय ------- सावधान
परीक्षाओं का दौर अब भी जारी है अनंतकाल तक के लिए !!