तेरी चाहत का आइना पिघलकर
जब मेरी रगों में
गर्म तबस्सुम सा बिखरने लगता है ;
नज़र आने लगती हूँ मै भी लोगों को
सुर्ख कांच की
इक बेजान मूरत जैसी;
साँसें तो चलती हैं
पर दिल धडकता नहीं है मेरा ;
जैसे बेचैन से समंदर में
इक मोती .. सदियों तक
ठहरे हुए अश्क सा पलता है ..!!!
अर्चना राज !!
जब मेरी रगों में
गर्म तबस्सुम सा बिखरने लगता है ;
नज़र आने लगती हूँ मै भी लोगों को
सुर्ख कांच की
इक बेजान मूरत जैसी;
साँसें तो चलती हैं
पर दिल धडकता नहीं है मेरा ;
जैसे बेचैन से समंदर में
इक मोती .. सदियों तक
ठहरे हुए अश्क सा पलता है ..!!!
अर्चना राज !!
No comments:
Post a Comment