आसमां के ज्यादर सलेटी पर कुछ सफ़ेद हिस्सों के बीच
समस्त अधिकार के साथ पैठे बादल के छोटे से भव्य पीले हिस्से में
रहता था एक जोड़ा गौरैया का ,
कभी - कभी उनके पंखों के फडफडाने का तीव्र भान सा होता
मानो छूटने की पुरजोर कोशिश होती
पर हर बार नाकाम सी ,
समस्त अधिकार के साथ पैठे बादल के छोटे से भव्य पीले हिस्से में
रहता था एक जोड़ा गौरैया का ,
कभी - कभी उनके पंखों के फडफडाने का तीव्र भान सा होता
मानो छूटने की पुरजोर कोशिश होती
पर हर बार नाकाम सी ,
एक की आँखों में छटपटाहट के आंसूं उतर आते
पर दूसरी में जिद्द का स्वाभिमान
अंततः पंखों के एक दुसरे के स्पर्श मात्र से
भर आई ताकत के साथ मानो एक आखिरी कोशिश
और वो निकल आते हैं उस बेहद खूबसूरत स्वर्ण कैद सरीखे ही
बादल के छोटे से टुकड़े से
जहां होना शायद कभी उनका स्वाभाविक चुनाव था
या फिर पारम्परिक बाध्यता
पर अब उसे सह पाना लगभग असह्य था ,
पर दूसरी में जिद्द का स्वाभिमान
अंततः पंखों के एक दुसरे के स्पर्श मात्र से
भर आई ताकत के साथ मानो एक आखिरी कोशिश
और वो निकल आते हैं उस बेहद खूबसूरत स्वर्ण कैद सरीखे ही
बादल के छोटे से टुकड़े से
जहां होना शायद कभी उनका स्वाभाविक चुनाव था
या फिर पारम्परिक बाध्यता
पर अब उसे सह पाना लगभग असह्य था ,
मुस्कुराती आँखों के साथ
ज़ख़्मी जोड़े अब अपनी अनंत यात्रा पर हैं
उल्लासित पवन से
साथ है बेशक ढेरों खारापन
बेहद तकलीफ
पर साथ ही है अगाध प्रेम ,विश्वास व् मुक्ति का सुख भी
अथाह-------------,
ज़ख़्मी जोड़े अब अपनी अनंत यात्रा पर हैं
उल्लासित पवन से
साथ है बेशक ढेरों खारापन
बेहद तकलीफ
पर साथ ही है अगाध प्रेम ,विश्वास व् मुक्ति का सुख भी
अथाह-------------,
ये पर्याप्त है
जीवन को जीवन सा जीने के लिए !!
जीवन को जीवन सा जीने के लिए !!
No comments:
Post a Comment