अपनी सुबहों -शामों का हिसाब रक्खा करें
हजारों सवाल फिजा में हैं ज़वाब रक्खा करें
हजारों सवाल फिजा में हैं ज़वाब रक्खा करें
नसीहतों सहूलतों ,तक़रीरों के इस दौर में
आप भी कुछ धमक जरा रुआब रक्खा करें ,
आप भी कुछ धमक जरा रुआब रक्खा करें ,
परिंदे उड़ानों से अब कुछ मुकरने लगे हैं
उनसे कहो कि पंखों में ज़लाल रक्खा करें ,
उनसे कहो कि पंखों में ज़लाल रक्खा करें ,
तबीयत नासाज़ हो बेशक मगर फिर भी
तरन्नुम का कुछ तो लिहाज़ रक्खा करें ,
तरन्नुम का कुछ तो लिहाज़ रक्खा करें ,
आइना अगरचे हो भी बेहोशोहवास तो क्या
मोहतरम "राज़" थोडा हिजाब रक्खा करें ||
मोहतरम "राज़" थोडा हिजाब रक्खा करें ||
No comments:
Post a Comment