Thursday, 26 April 2012

रूहानी अहसास

दो रूहानी अहसास
सदियों कैद रहे
शीशे के एक बड़े से पारदर्शी कमरे में ;
जहाँ ठीक बीचोंबीच मौजूद थी
शीशे की एक मजबूत सी दीवार भी,

देखते और महसूस करते रहे वो एक दुसरे का होना ..क़यामत की तरह ,
बेचैन धड़कने अचानक घबराकर थम सी जातीं ;
और फिर अनायास ही बेहिसाब धड्क्तीं ,

दीवार की दोनों तरफ दोनों थे ;पर आधे - आधे बंटे हुए ,
दोनों की आँखों से छलकती अब्र की बूँदें ..दोनों को
दो अलग-अलग जिस्मो के आधे -आधे बंटे हिस्से  के
एक होने का सा सुकून देते ,

अजब सी बेचैनी ; जब उनके दामन से पिघलकर
खुशबुओं सी बिखरने लगती ;
तब पास बहती नदी तक दोनों साथ जाते
एक साथ ..पर वही, आधे-आधे बंटे हुए ,

इश्क की बेईन्तहाँ  आवारगी ;उनकी उँगलियों में सिमटने लगती;
पर छूने की कोशिश में एक सर्द और कठोर दीवार से टकरा जाती,

दरअसल , वो शीशे का कमरा तो वहीँ रहता
पर बीच की दीवार इनको  नामालूम सी , इनके साथ चलती,
यहाँ भी .... बीच में ,

अहसासों के तमाम जंगलों की ख़ाक छानते ;
दिन भर यहाँ वहां भटकते ;
और फिर थककर नदी की ठंडी धारा में पैर डुबो देते,
साफ़ पानी में अपना अक्स देखते
पर फिर वही .... बंटा हुआ,

मासूमियत बगावत में बदलने लगती;  पर फिर
बेचारगी रात की स्याह चादर सी
उनकी उम्मीदों पर छा जाती ,

दोनों थके कदमो से मायूस;खामोश वापस लौटते;
और एक बार फिर कैद हो जाते ;
शीशे के उसी कमरे के अपने अपने हिस्से में;
जहाँ मौजूद थी ठीक बीचोंबीच
वही कमबख्त ..मजबूत शीशे की दीवार ,

रात भर दोनों देखते रहते तप्त आँखों से
की किस तरह लहराती सी चांदनी
इठलाती ..बलखाती; किसी के आगोश में सिमटने को
दौड़ी सी चली जाती है ,

वो उसके आगोश में होने को महसूस करते
रात भर ..पर एक दुसरे की धडकनों में.. उनकी लय में
बेचैन आँखों से देखते हुए ;
और यूँ ही सदियाँ गुजरती रहीं
रात की तन्हाई के साए सी....!!!!


                     अर्चना "राज "

No comments:

Post a Comment