Monday 27 August 2012

प्रेम कहानियां

अनगिनत रंग-बिरंगे दुपट्टों में
पढ़ सकते हैं हम
लहराती हुई न जाने कितनी ही प्रेम कहानियां
तीखी - मीठी, चहकती, उबलती
शर्माती, खिलखिलाती ,दुपट्टे के कोरों पर उंगलियाँ मरोड़ती
कसमसाती प्रेम कहानियां ,

यौवन का बेशुमार होना ,उम्मीदों का आफताब होना
किसी से आँखें चार होना ,देखना,मुस्कुराना और प्यार होना
हर अंगुल भर दूरी पर खुशबू से लबरेज़ हैं
ढेरों जन्म लेती प्रेम कहानियां ,

सांस दर सांस, स्पर्श दर स्पर्श
महसूसते , गुनगुनाते ,न जाने कितनी धडकनों को
तरंगित /  आवेशित करती ये प्रेम कहानियां

आँखों की शरारत ,उँगलियों का स्पर्श ,अनजानी सी खुशबू
इनके ही इर्द - गिर्द घूमती हैं अक्सर प्रेम कहानियां 
पर आँखों में अश्क ,सीने में दर्द और धडकनों में तल्खी भी
होती हैं प्रेम कहानियाँ ,

तमाम प्रेम कहानियों को पढो ,महसूसो और किताब बंद कर दो
आमतौर पर जिन्दगी में दर्द और सूनेपन का
आसमान होती हैं ये प्रेम कहानियां
उम्र के ठहरे हुए पलों का सामान होती हैं ये प्रेम कहानियां !!


            अर्चना राज 

No comments:

Post a Comment