कुछ यादें हैं मीठी सी तो कुछ लम्हे बहुत सुहाने हैं
मेरी नींदों में अब भी वो मौजूद पुराने गाने हैं ,
मेरी नींदों में अब भी वो मौजूद पुराने गाने हैं ,
बचपन में जब भी मै तुमसे कहती मुझको गुडिया ला दो
तुम कहतीं कि तैयार है बस कंगन उसको पहनाने हैं ,
तुम कहतीं कि तैयार है बस कंगन उसको पहनाने हैं ,
तुम थपकी देकर कहती थीं सो जा मेरी बच्ची सो जा
मै भर दुलार से कहती थी माँ किस्से अभी सुनाने हैं ,
मै भर दुलार से कहती थी माँ किस्से अभी सुनाने हैं ,
तुम छोड़ गयीं जिन लम्हों को पूरा करना न याद रहा
उन लम्हों को ही जोड़ जोड़ यादों के महल सजाने हैं ,
उन लम्हों को ही जोड़ जोड़ यादों के महल सजाने हैं ,
आती हो याद बहुत मुझको भाई भी रोया करते हैं
हम दोनों को मिलकर ही बस जीने सारे अफ़साने हैं !!
हम दोनों को मिलकर ही बस जीने सारे अफ़साने हैं !!
No comments:
Post a Comment