बहनें जरूरी होती हैं
लड़ने झगड़ने शिकवे शिकायतों
रूठने मनाने व् फिर लड़ने के लिए
सब्र आजमाने बेफुजूल सुनाने
कुछ लम्हें उनके चुराने कुछ अपने बनाने के लिए
बहनें जरूरी होती हैं ,
लड़ने झगड़ने शिकवे शिकायतों
रूठने मनाने व् फिर लड़ने के लिए
सब्र आजमाने बेफुजूल सुनाने
कुछ लम्हें उनके चुराने कुछ अपने बनाने के लिए
बहनें जरूरी होती हैं ,
मन का भेद कहने
थोडा उनके हिस्से को बांटने अपनी बंटाने
दुःख सुख साझा करने
हौसलों को थामे रखने
किसी से कहीं भी कभी भी लड़ भिड जाने के लिए
बहनें जरूरी होती हैं ,
थोडा उनके हिस्से को बांटने अपनी बंटाने
दुःख सुख साझा करने
हौसलों को थामे रखने
किसी से कहीं भी कभी भी लड़ भिड जाने के लिए
बहनें जरूरी होती हैं ,
बहनें जरूरी होती हैं
कि बहनें रूह का आधा हिस्सा होती हैं
बचपन का पूरा किस्सा होती हैं
रात के अँधेरे में करती चुहलबाजियाँ
सहेलियों में बघारी शेखियां होती हैं
फिर आम का अचार चटपटा सा प्यार
बूंदी का गर्म लड्डू और चोरी का समोसा होती हैं ,
कि बहनें रूह का आधा हिस्सा होती हैं
बचपन का पूरा किस्सा होती हैं
रात के अँधेरे में करती चुहलबाजियाँ
सहेलियों में बघारी शेखियां होती हैं
फिर आम का अचार चटपटा सा प्यार
बूंदी का गर्म लड्डू और चोरी का समोसा होती हैं ,
हो कोई भी त्यौहार या फिर हो रविवार
वो साथ का खज़ाना
यौवन का हर अफसाना
एक थाली का खाना संग गुनगुनाना
बोरसी की आग बेसुरा सा राग
कच्चा अमरुद खट्टी सी इमली या बडका तालाब
रजाई की गर्मी बिस्तर का आधा साइड
दिल से थोड़ी वाइड
पापा की दुलारी मम्मी की रानी बिटिया
मेरे जलन की पुडिया होती है ,
वो साथ का खज़ाना
यौवन का हर अफसाना
एक थाली का खाना संग गुनगुनाना
बोरसी की आग बेसुरा सा राग
कच्चा अमरुद खट्टी सी इमली या बडका तालाब
रजाई की गर्मी बिस्तर का आधा साइड
दिल से थोड़ी वाइड
पापा की दुलारी मम्मी की रानी बिटिया
मेरे जलन की पुडिया होती है ,
पर पराई इस दुनिया में जो सबकुछ अपना बना दे
मन को सज़ा दे
जो खूबसूरत तसल्ली सी लगे
अजनबी लोगों में अपनी सी लगे
वो कस्तूरी होती हैं
बहने जरूरी होती हैं !!
मन को सज़ा दे
जो खूबसूरत तसल्ली सी लगे
अजनबी लोगों में अपनी सी लगे
वो कस्तूरी होती हैं
बहने जरूरी होती हैं !!
No comments:
Post a Comment