Wednesday 22 January 2020

चीत्कार

समाधि की मुद्रा में बैठे वो
जंगल में दूर से निहारती जिन्हें मैं
रच लेती दिव्य संग साथ
टूट जाता स्वप्न फिर देख सन्यासी उन्हें
कुढ कुढ कर करती घाव मिट्टी भर
रक्तिम अंगूठा ....मन हाहाकार
करता चीत्कार
हा ईश्वर
मेरा... बस मेरा ही क्यों न हुआ
मेरा प्रिय।

No comments:

Post a Comment