बारिशी बूंदें सागौन पर झरीं
फिर धीरे से टपक पडीं घास पर
पूरे जतन से वो धीमे धीमे फिसल रही हैं
उन्हें इंतजार है आकुलता के चरम की
कि जब मिट्टी विवश होकर पूरी आरजू से उसके लिए अपनी दोनो बाहें पसारे
तब ही वो आहिस्ता से उसमें जज्ब हो
इसी सुख के लिए बूंदे तीन चौथाई समय सब्र किये रहती हैं,
फिर धीरे से टपक पडीं घास पर
पूरे जतन से वो धीमे धीमे फिसल रही हैं
उन्हें इंतजार है आकुलता के चरम की
कि जब मिट्टी विवश होकर पूरी आरजू से उसके लिए अपनी दोनो बाहें पसारे
तब ही वो आहिस्ता से उसमें जज्ब हो
इसी सुख के लिए बूंदे तीन चौथाई समय सब्र किये रहती हैं,
प्रकृति जब बहुत खुश होती है तो मेहर करती है
इतनी हसीन गुस्ताखी करती है कि जी चाहता है उसे चूम लूं
अंकवार की जाती हैं तब वो सभी यादें जो बाकी वक्त एक किस्म के पर्दे के पीछे महफूज सी रही हैं
कि बारिश मुक्त इजहार का मौसम है
सब कुछ कह देने सुन लेने और लिखने का मौसम
कि स्याहियां हरियाली मुहैया कराती है और कलम धड़कन
मन पन्ना होता है ,
इतनी हसीन गुस्ताखी करती है कि जी चाहता है उसे चूम लूं
अंकवार की जाती हैं तब वो सभी यादें जो बाकी वक्त एक किस्म के पर्दे के पीछे महफूज सी रही हैं
कि बारिश मुक्त इजहार का मौसम है
सब कुछ कह देने सुन लेने और लिखने का मौसम
कि स्याहियां हरियाली मुहैया कराती है और कलम धड़कन
मन पन्ना होता है ,
भीगी गौरैया जो भटककर खिडकी पर आ बैठे
दिल धक्क हो जाता है
हथेली की गर्मी उसके कांपते पंखों में भरने को मन कैसा तो बावला हो उठता है
पर कदम आगे नहीं बढते पत्थर हो जाते हैं
जैसे पत्थर हो गई थी शाम एक रोज
जैसे पथरा गई थी देह एक रोज,
दिल धक्क हो जाता है
हथेली की गर्मी उसके कांपते पंखों में भरने को मन कैसा तो बावला हो उठता है
पर कदम आगे नहीं बढते पत्थर हो जाते हैं
जैसे पत्थर हो गई थी शाम एक रोज
जैसे पथरा गई थी देह एक रोज,
बार बार के शिकवे अच्छे नहीं लगते जानती हूँ
पर थमी हुयी तकलीफ भी तो अच्छी नहीं होती न
गुलमोहर के नीचे से गुजरते हुये गिरे हुये फूल चुनती हूँ
फुनगियों को सटाकर विरूद्ध खींचना होता है कि जो बच जाये वही जीता
इस खेल में हमेशा हारते हुये भी मन खुश ही हुआ कि कोई कहीं बिलकुल ठीक है
सुखी
और मेरा सुख तो टूट जाने में ही है
कि प्रेम कभी अखंड नहीं होता इसलिए विस्तृत और गहन होता है,
पर थमी हुयी तकलीफ भी तो अच्छी नहीं होती न
गुलमोहर के नीचे से गुजरते हुये गिरे हुये फूल चुनती हूँ
फुनगियों को सटाकर विरूद्ध खींचना होता है कि जो बच जाये वही जीता
इस खेल में हमेशा हारते हुये भी मन खुश ही हुआ कि कोई कहीं बिलकुल ठीक है
सुखी
और मेरा सुख तो टूट जाने में ही है
कि प्रेम कभी अखंड नहीं होता इसलिए विस्तृत और गहन होता है,
बारिशें शुकराना हैं
कि सलाम पहुंचे उन तक जो न जाने कहाँ हैं।
कि सलाम पहुंचे उन तक जो न जाने कहाँ हैं।
No comments:
Post a Comment