अब चुप्पियाँ ही हमारे शब्द हैं कि जिनसे हम अभिव्यक्त करते हैं
और यही चुप्पियाँ हथियार भी हैं जिनसे हम वार करते हैं
इन्हीं चुप्पियों से लिखा जाना है इस दौर का इतिहास भी ,
और यही चुप्पियाँ हथियार भी हैं जिनसे हम वार करते हैं
इन्हीं चुप्पियों से लिखा जाना है इस दौर का इतिहास भी ,
चुप्पियों के बीच दुःख एक कविता है
शिकायतें आक्रोश
और आंसू सैलाब ,
शिकायतें आक्रोश
और आंसू सैलाब ,
इन सबको समेटकर जिस रोज भीड़ उतरेगी सड़कों पर
तब उसे दुनिया की वो तमाम तालियाँ सुनाना जो बजी थीं तुम्हारे लिए
वो पत्र भी दिखाना कि जिसमे कसीदे पढ़े गए थे तुम्हारे लिए
और वो एक आम इंसान भी अगर ढूंढ सको
कि जिसके मन में तुम्हारे लिए सचमुच सम्मान हो
यकीनन ये मुश्किल होगा ,
तब उसे दुनिया की वो तमाम तालियाँ सुनाना जो बजी थीं तुम्हारे लिए
वो पत्र भी दिखाना कि जिसमे कसीदे पढ़े गए थे तुम्हारे लिए
और वो एक आम इंसान भी अगर ढूंढ सको
कि जिसके मन में तुम्हारे लिए सचमुच सम्मान हो
यकीनन ये मुश्किल होगा ,
चुप्पियों से खेलना खतरनाक है ये शायद तुम नहीं जानते
कि इन्हीं चुप्पियों ने बड़ी बड़ी क्रांतियाँ रच डाली हैं
और इन्हीं चुप्पियों से बड़े बड़े उद्घोष निकले हैं ,
कि इन्हीं चुप्पियों ने बड़ी बड़ी क्रांतियाँ रच डाली हैं
और इन्हीं चुप्पियों से बड़े बड़े उद्घोष निकले हैं ,
चुप्पियों को कमजोरी समझना भूल है
और खुद को सर्वशक्तिमान समझना तो अपराध ही है
दंड को प्रस्तुत रहना
कि कुछ तो हो जो तुम्हारी गरिमा के अनुकूल लगे |
और खुद को सर्वशक्तिमान समझना तो अपराध ही है
दंड को प्रस्तुत रहना
कि कुछ तो हो जो तुम्हारी गरिमा के अनुकूल लगे |
No comments:
Post a Comment