मुझे चुप रहना था पर मै बोल पड़ी
गड़बड़ हो गयी
चुप संभावनाओं की थाती है
एक उम्मीद है
कि चुप पर नज़रें टिकाई जा सकती हैं
आवाज़ के साथ ऐसा नहीं होता ,
गड़बड़ हो गयी
चुप संभावनाओं की थाती है
एक उम्मीद है
कि चुप पर नज़रें टिकाई जा सकती हैं
आवाज़ के साथ ऐसा नहीं होता ,
पीर चुप के पीछे अपनी गरिमा साधे रखती है
बोलते ही दुःख छोटा हो जाता है
प्रेम में बोलना नहीं समझना जरूरी है
प्रेम में आंसू नहीं दर्द जरूरी है
और प्रेम में प्रेम नहीं क्रोध जरूरी है ,
बोलते ही दुःख छोटा हो जाता है
प्रेम में बोलना नहीं समझना जरूरी है
प्रेम में आंसू नहीं दर्द जरूरी है
और प्रेम में प्रेम नहीं क्रोध जरूरी है ,
एक अरसे का इंतज़ार काफी नहीं
एक उम्र का इंतज़ार भी कम है
जो प्रेम है तो मन पक्का होना चाहिए
प्रेम में इंसान सच्चा होना चाहिए
इतनी समझ काफी है ,
एक उम्र का इंतज़ार भी कम है
जो प्रेम है तो मन पक्का होना चाहिए
प्रेम में इंसान सच्चा होना चाहिए
इतनी समझ काफी है ,
अवहेलनायें मजबूत बनाती हैं
कि खंडहर की हर दीवार कभी नहीं गिरती
मौसम कितना भी सख्त क्यों न हो
पर हर बार वहां कुछ रह ही जाता है
हर बार उसे कुछ और जर्जर कर ही जाता है ,
कि खंडहर की हर दीवार कभी नहीं गिरती
मौसम कितना भी सख्त क्यों न हो
पर हर बार वहां कुछ रह ही जाता है
हर बार उसे कुछ और जर्जर कर ही जाता है ,
प्रेम हवाओं के सफ़र का वो गीत है जो बिखरा हुआ है हर तरफ
पर जिसे एक साथ कभी गुनगुनाया नहीं जा सकता |
पर जिसे एक साथ कभी गुनगुनाया नहीं जा सकता |
No comments:
Post a Comment