ये जो हर बारिश छतों खिडकियों और बरामदों से झरती बूंदों को निहारती रहती हैं
ये प्रेम में डूबी उदास आँखों वाली स्त्रियाँ बड़े कच्चे मन और पक्के हौसलों की होती हैं
ये अपना सब कुछ उड़ेलकर एक घर को प्रेम से भर देती हैं
खुद खाली हो जाती हैं
ये रिश्तों को सहेजती हैं और खुद टूट जाती हैं
बिना किसी उम्मीद के ये सपनो से छलकती रहती हैं
इनकी उदासी पर कई गीत लिखे गए पर उदासियाँ गुनगुनाहट में नहीं बदल सकीं
इनके प्रेम पर महाकाव्य रचे गए फिर भी इनका प्रेम अधूरा ही रहा
ये बारिश को मन में उतार लेती हैं
इनका मन नदी हो जाता है
ये उनमे आंसू घोल देती हैं मन समंदर हो जाता है
ये नमी से खेलने का हुनर खूब जानती हैं
ये अपने बच्चों को कागज़ की नाव तैराना सिखाती हैं और अपने ज़ख्मों को तिकोना कर देती हैं
ये बच्चों के साथ मिलकर पानी में छप छप करती हैं और अतीत से लड़ पड़ती हैं
भीगे पांवों वाली स्त्रियाँ मन से सूखी होती हैं
कि उनका ये सूखापन उनके रगों तक फैले नमक की खेती है
सावन में भीगना अतीत को अभिसिक्त करना है
किसी को ऋण मुक्त करना भी
कि जिसकी एक असहमति वो खाली कमरा हो गयी जहाँ हरहराकर रोना मुहब्बत की रस्म है
और जहाँ का एक कोना पीली रौशनी और अँधेरे का मिला जुला आरामगाह है
और जिसकी जमीन सिलवटों से भरी पड़ी है
और बिना किसी शिकायत के प्रेम यहाँ खड़िया है ,
ये प्रेम में डूबी उदास आँखों वाली स्त्रियाँ बड़े कच्चे मन और पक्के हौसलों की होती हैं
ये अपना सब कुछ उड़ेलकर एक घर को प्रेम से भर देती हैं
खुद खाली हो जाती हैं
ये रिश्तों को सहेजती हैं और खुद टूट जाती हैं
बिना किसी उम्मीद के ये सपनो से छलकती रहती हैं
इनकी उदासी पर कई गीत लिखे गए पर उदासियाँ गुनगुनाहट में नहीं बदल सकीं
इनके प्रेम पर महाकाव्य रचे गए फिर भी इनका प्रेम अधूरा ही रहा
ये बारिश को मन में उतार लेती हैं
इनका मन नदी हो जाता है
ये उनमे आंसू घोल देती हैं मन समंदर हो जाता है
ये नमी से खेलने का हुनर खूब जानती हैं
ये अपने बच्चों को कागज़ की नाव तैराना सिखाती हैं और अपने ज़ख्मों को तिकोना कर देती हैं
ये बच्चों के साथ मिलकर पानी में छप छप करती हैं और अतीत से लड़ पड़ती हैं
भीगे पांवों वाली स्त्रियाँ मन से सूखी होती हैं
कि उनका ये सूखापन उनके रगों तक फैले नमक की खेती है
सावन में भीगना अतीत को अभिसिक्त करना है
किसी को ऋण मुक्त करना भी
कि जिसकी एक असहमति वो खाली कमरा हो गयी जहाँ हरहराकर रोना मुहब्बत की रस्म है
और जहाँ का एक कोना पीली रौशनी और अँधेरे का मिला जुला आरामगाह है
और जिसकी जमीन सिलवटों से भरी पड़ी है
और बिना किसी शिकायत के प्रेम यहाँ खड़िया है ,
बारिश निहारती खामोश स्त्रियों को मुहब्बत से देखिये
ये टूटी हुयी हैं |
ये टूटी हुयी हैं |
No comments:
Post a Comment