एक दिन
हम अपनी सांसों के लिए धूल पर निर्भर होंगे
मजबूत फेफड़ों के साथ
शीतलता के लिए पसीने पर
कि सूर्य अपनी विकट ज्वाला हमें सहज ही परोसेगा
कंक्रीट के जंगलों में घिरे हम आधी रात होने का इंतजार करेंगे
कि मिट्टी में लोट पोट देह का तापमान सामान्य कर सकें
बूंद बूंद जल पोखरों तालाबों से छानेंगे तब तक
जब तक वो सूख न जायें
या जब तक हम मर न जायें
भूख नहीं लगा करेगी तब कि भूख से ईश्वर हमें बचा लेगा ,
हम अपनी सांसों के लिए धूल पर निर्भर होंगे
मजबूत फेफड़ों के साथ
शीतलता के लिए पसीने पर
कि सूर्य अपनी विकट ज्वाला हमें सहज ही परोसेगा
कंक्रीट के जंगलों में घिरे हम आधी रात होने का इंतजार करेंगे
कि मिट्टी में लोट पोट देह का तापमान सामान्य कर सकें
बूंद बूंद जल पोखरों तालाबों से छानेंगे तब तक
जब तक वो सूख न जायें
या जब तक हम मर न जायें
भूख नहीं लगा करेगी तब कि भूख से ईश्वर हमें बचा लेगा ,
हम जंगल कटने देंगे
धरती को जलने देंगे
हम सत्ता को चुनेंगे
हम ताकत को चुनेंगे
और एक दिन चुक जायेंगे,
धरती को जलने देंगे
हम सत्ता को चुनेंगे
हम ताकत को चुनेंगे
और एक दिन चुक जायेंगे,
प्रकृति और ईश्वर हमेशा दयालु नहीं होते।
No comments:
Post a Comment