Tuesday 21 January 2020

ईश्वर

एक बार ईश्वर ने सब दुआएं इकठ्ठा कीं
उन्हें पारदर्शी कांच के जार में बंद करके हिलाया जोर से
फिर एक चिड़िया नियुक्त की गयी पहली ,दूसरी और तीसरी पर्ची निकालने को
निष्पक्ष रहे इसलिए चिड़िया की आँखों पर काली पट्टी बांधी गयी
पहली पर्ची में पीड़ा थी जिसे ईश्वर ने स्वीकार किया
दूसरी में आंसू ईश्वर ने उसे भी स्वीकार किया
तीसरी पर्ची में मुस्कान थी ईश्वर ने उसे भी स्वीकार किया
इस तरह हम ईश्वर के वरदानो से सुसज्जित हो गए ,
बाक़ी बची तमाम पर्चियों में से ही किसी एक पर लिखा होगा प्रेम
जो ईश्वर तक नहीं पहुंची
इसीलिए हम आज तक बड़ी शिद्दत से तलाशते हैं प्रेम
ईश्वर स्वतः संज्ञान नहीं लेता ,
ईश्वर से सवाल हो सकते तो ये जरूर पूछा जाना चाहिए कि उसने बाकी बची पर्चियों का क्या किया
और क्या ईश्वर को पढना नहीं आता ?

No comments:

Post a Comment