फलक पर चाँद की टूटी हुयी सी हिचकियों ने
गज़ब का शोर ओ हंगामा मचा रक्खा था कबसे
सितारे भागते फिरने लगे थे
हिचकियाँ थाम लें ....रुक जाए इतना शोर जो बादल को भी चुभने लगा है,
गज़ब का शोर ओ हंगामा मचा रक्खा था कबसे
सितारे भागते फिरने लगे थे
हिचकियाँ थाम लें ....रुक जाए इतना शोर जो बादल को भी चुभने लगा है,
कि जो बारिश हुयी तो फिर धरा उन्मत्त होगी
कि जो फाहे गिरे तो चाह फिर उन्मुक्त होगी ,
कि जो फाहे गिरे तो चाह फिर उन्मुक्त होगी ,
फलक ने चाँद को चूमा ज़रा सा
कि फिर चन्दा ने पी ली अंजुरी भर लालिमा
और इस तरह फिर दिन ढला
खामोशियों सा रक्तवर्णी |
कि फिर चन्दा ने पी ली अंजुरी भर लालिमा
और इस तरह फिर दिन ढला
खामोशियों सा रक्तवर्णी |
No comments:
Post a Comment